मुश्किल हालात की कल्पना कर, हल ढूंढता हूं: कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने क्रिकेट दर्शन का खुलासा किया कि वह कैसे मुश्किल परिस्थितयों की कल्पना करते हैं और फिर उसी के हिसाब से रणनीति बनाते हैं.
![]() भारतीय कप्तान विराट कोहली प्रेस कांफ्रेस करते हुए. |
इसमें कोई शक नहीं कि कोहली की सभी प्रारूपों में पारियां बेहतरीन रही हैं. जब उनसे पूछा गया कि वह बड़े मुकाबलों के लिए कैसे तैयारी करते हैं तो उन्होंने कहा, आप जानते हो, कि मुश्किल हालात में सोचने की कल्पना आपको उस स्थिति से अवगत कराती है और आपको इससे निकलने का रास्ता भी बताती है. इसलिए अगर आप सोचोगे कि हमारे तीन विकेट निकल गये हैं और मैं भी आउट हो जाता हूं, फिर आप आउट हो जाते हो.
कोहली ने कहा, अगर आप सोच रहे हो कि हमारे तीन विकेट गिर गये, लेकिन मैं इसका पलटवार करूंगा और अपनी टीम को पटरी पर लाउंगा. ऐसा होना खत्म हो जायेगा क्योंकि आपको इसका यकीन हो जायेगा.
उन्होंने कहा, मैं काफी सोच विचार करता हूं और खुद को मुश्किल हालात में देखता हूं और खुद को यकीन दिलाता हूं कि मैं इन हालात से टीम को बाहर निकाल सकता हूं. ऐसा हर बार नहीं होगा लेकिन 10 में से आठ बार होगा और ऐसा होना बंद हो जायेगा क्योंकि आपको इस पर पक्का विश्वास हो जायेगा.
कोहली ने मैच से पहले की डिल का खुलासा करते हुए कहा, मैं किसी की भी काफी ज्यादा वीडियो देखने पर भरोसा नहीं करता. मैं सर्वश्रेष्ठ तरीके से तैयारी करता हूं, जितना मैं कर सकता हूं. मैं अपनी काबिलियत पर भरोसा करता हूं और महसूस करता हूं कि अगर मैं तकनीकि रूप से अच्छा हूं तो मैं किसी भी गेंदबाज का सामना करने के लिए सक्षम हूं.
कोहली ने कहा, मैं यह सोचकर अतिरिक्त दबाव नहीं लेता कि वह यहां से गेंदबाजी कर रहा है और अगर वह मैच में ऐसा नहीं करता तो क्या होगा? इसलिए मैं उन चीजों के बारे में सोचता हूं. जो उस समय होता है, मैं उसी के हिसाब से काम करना पसंद करता हूं. मेरा मतलब है कि आप किसी के खिलाफ खेले हो या नहीं लेकिन आप एक मैच में अच्छे प्रदर्शन की गारंटी नहीं ले सकते.
उन्होंने कहा, आप एक दौरे या पूरी सीरीज में आप जिन गेंदबाजों के खिलाफ नियमित रूप से खेल रहे हो, दो मैचो में आप उन पर हावी होगे लेकिन तीसरे मैच में वे आप पर हावी हो जायेंगे. आप किसी गेंदबाज के खिलाफ खेले हो या नहीं, आप उसकी गेंद के खिलाफ उसी तरह प्रतिक्रिया करोगे.
यह पूछने पर कि उमेश यादव को हादर्कि पंड्या की जगह आजमाया जा सकता था तो कप्तान ने नकारात्मक जवाब दिया.
उन्होंने कहा, ज्यादा चीजें बदलने के बारे में नहीं सोच रहा हूं क्योंकि जैसा कि मैंने पहले कहा, मैं हादर्कि जैसे खिलाड़ी का समर्थन करूंगा जो इन हालात में काफी संतुलन प्रदान करता है, वह बतौर गेंदबाज भी प्रभावी हो सकता है और उसकी बल्लेबाजी भी काफी अच्छी है.
| Tweet![]() |