दिल्ली की सनराइजर्स पर आसान जीत

Last Updated 03 May 2017 05:14:40 AM IST

कोरे एंडरसन के साथ अपनी युवा ब्रिगेड की शानदार पारियों की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने लगातार हार का सिलसिला तोड़ते हुए मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर आईपीएल के प्लेऑफ चरण की दौड़ में अगर-मगर के फेर के साथ खुद को बनाए रखा है.


नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शॉट खेलते डेयर डेविल्स के बल्लेबाज करुण नायर.

फार्म में लौटे युवराज सिंह के 41 गेंद में नाबाद 70 रन की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर तीन विकेट पर 185 रन बनाए. जवाब में दिल्ली ने 19.1 ओवर में चार विकेट पर 189 रन बनाए.
इस जीत के साथ दिल्ली ने पांच मैचों में सत्र की तीसरी जीत दर्ज की. उसके नौ मैचों में छह अंक है और आठ टीमों में अब वह सातवें स्थान पर है. सनराइजर्स 11 मैचों में 13 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बनी हुई है. दिल्ली के लिए प्लेऑफ में पहुंचना अभी भी बहुत मुश्किल है और उसे अपने बाकी पांचों मैच जीतने के साथ बाकी मैचों में भी अनुकलल नतीजों की उम्मीद करनी होगी.
दिल्ली के लिए एंडरसन ने 24 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे. उनके अलावा कार्यवाहक कप्तान नायर ने 20 गेंद में 39 (पांच चौके और दो छक्के), इस आईपीएल में पहला शतक जड़ने वाले संजू सैमसन ने 19 गेंद मे 34 (दो चौके एक छक्का) और श्रेयस अय्यर ने 33 रन (एक चौका और दो छक्के) बनाए. बल्ले से अपने जौहर दिखाने वाले युवराज ने गेंदबाजी करते हुए 13वें ओवर में 16 रन दे डाले जिन्हें अय्यर ने दो छक्के लगाकर रन और गेंद का अंतर कम किया. इसके बाद एंडरसन और क्रि स मौरिस ने मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया. मौरिस 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ आईपीएल में अपना सबसे तेज अर्धशतक लगाने के बाद कोई कमाल नहीं कर सके युवराज ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कुछ बेहतरीन शाट लगाए. किस्मत ने भी उनका साथ दिया. उन्हें 17वें ओवर में क्रिस मौरिस की गेंद पर संजू सैमसन ने डीप स्क्वेयर लेग सीमा पर जीवनदान दिया जिसका पूरा फायदा उठाते हुए युवराज ने सिर्फ 41 गेंद में 70 रन बनाए जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था. आखिरी ओवर में उन्होंने कागिसो रबाडा को तीन चौके लगाकर कुल 19 रन लिए.
सनराइजर्स ने आखिरी तीन ओवर में 52 रन बनाए. युवराज और मोइजेस हेनरिक्स ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 52 गेंद में 93 रन बनाए. हेनरिक्स 18 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली की फील्डिंग आज बहुत खराब रही और कई रन फालतू देने के साथ खिलाड़ियों ने कैच भी टपकाए. इससे पहले सनराइजर्स की शुरुआत काफी आक्रामक रही और पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 59 गेंद में नाबाद 126 रन बनाने वाले डेविड बार्नर ने उसी लय को कायम रखा. वार्नर ने जयंत को भी नहीं बख्शा और तीसरे ओवर में डीप में उसे पहला छक्का लगाया.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment