भारत आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचा

Last Updated 01 May 2017 02:25:22 PM IST

भारत आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में पांच अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया जबकि दक्षिण अफ्रीका ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.


फाइल फोटो

आस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर बना हुआ है जबकि जून में चैम्पियंस ट्राफी बरकरार रखने के इरादे से खेलने जा रही भारतीय टीम न्यूजीलैंड को एक पायदान नीचे धकेलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
    
भारत 117 अंक लेकर तीसरे और न्यूजीलैंड 115 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान आठवें स्थान पर है जबकि उससे नौ अंक पीछे वेस्टइंडीज नौवे स्थान पर है.

इंग्लैंड और 30 सितंबर 2017 को अगली सात शीर्ष रैंकिंग वाली टीमें आईसीसी क्रि केट वि कप 2019 के लिये स्वत: क्वालीफाई करेंगी.


     
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों को अंकों का नुकसान हुआ है. पाकिस्तान के 90 से 88 अंक हो गए हैं जबकि वेस्टइंडीज 83 से 79 अंक पर आ गई है.
     
बांग्लादेश सातवें और श्रीलंका छठे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका पांच अंक की बढत लेकर शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया 118 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.
      
चैम्पियंस ट्राफी 2017 और विश्व कप 2019 का मेजबान इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है. अफगानिस्तान दसवें और जिम्बाब्वे 11वें स्थान पर है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment