क्रिकेटर गंभीर का सराहनीय कदम, लिया सुकमा हमले के शहीद जवानों के बच्चों का जिम्मा

Last Updated 28 Apr 2017 09:52:17 AM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा में अभी हाल ही में हुए नक्सली हमले में जवानों के परिवारों के मदद के लिए क्रिकेटर गौतम गंभीर आगे आए हैं.


गौतम गंभीर (फाइल फोटो)

शहीदों के परिवारों की सहायता के लिये आगे आये गंभीर ने ट्विटर पर कहा कि उनका फाउंडेशन शहीदों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठायेगा.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ गौतम गंभीर फाउंडेशन इन शहीदों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठायेगा. देश की सेवा करते हुए अपनों को खोने के दुख की तुलना एक क्रिकेट मैच हारने से कभी नहीं की जा सकती.’

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने कहा, ‘‘ मैने अखबार उठाकर देखा तो मातम में डूबी सीआरपीएफ के दो जवानों की बेटियों की तस्वीर छपी थी.’’

उनके अनुसार इस नेक काम के लिए उनकी संस्था ने काम करना शुरू कर दिया है.

सुकमा में सोमवार (24 अप्रैल) को हुए माओवादी हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान मारे गए. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 26 अप्रैल को राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ़ मैच में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेला था.



गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 24 अप्रैल को सीआरपीएफ की एक बटालियन पर नक्सलियों ने हमला किया. इस फायरिंग में सीआरपीएफ के 25 जवान
शहीद हो गए थे.
 

भाषा/समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment