तेज़ गेंदबाजों के साथ खेलेंगे पोंटिंग

Last Updated 15 Dec 2010 01:48:20 PM IST

टॉस जीतने पर पोंटिंग पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे.


आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि वह शुक्रवार से पर्थ के वाका मैदान पर इंग्लैंड के साथ शुरू हो रहे तीसरे एशेज टेस्ट मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलना पसंद करेंगे।

समाचार पत्र हेराल्ड सन ने पोंटिंग के हवाले से लिखा है कि पिच पर हरी घास को देखते हुए पोंटिंग ने यह बात कही है। साथ ही साथ मेजबान कप्तान ने यह भी कहा कि टॉस जीतने की सूरत में वह पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।

पोंटिंग ने कहा, "पिच को देखते हुए हमने इस अहम मुकाबले में चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला किया है। हमारे लिए यह परंपरा से हटकर फैसला है लेकिन हम इस मैच में किसी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहते। माइकल क्लार्क और स्टीवन स्मिथ स्पिन की कमान संभालेंगे।"

पांच मैचों की एशेज श्रृंखला में मेजबान टीम 0-1 से पिछड़ रही है। उसे एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 71 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड ने उसे अपनी बल्लेबाजी के दम पर दोयम साबित किया था।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment