Women's Hockey Pro League: महिला हॉकी प्रो लीग का यूरोपीय चरण आज से, भारत से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद

Last Updated 14 Jun 2025 11:55:56 AM IST

Women's Hockey Pro League: अपनी कमजोरियों को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत करने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम प्रो लीग के यूरोपीय चरण में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी, जिसकी शुरुआत शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से होगी।


महिला हॉकी प्रो लीग का यूरोपीय चरण आज से, भारत से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद

भारतीय टीम फिलहाल नौ अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर चल रही। भारत 14 और 15 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के बाद 17 और 18 जून को अज्रेटीना के खिलाफ दो मैच खेलेगा।

टीम इसके बाद 19 जून को एंटवर्प जाएगी जहां उसे बेल्जियम के खिलाफ दो मैच खेलने हैं। ये मैच 21 और 22 जून को खेले जाएंगे। इसके बाद यूरोपीय चरण का समापन बर्लिन में 28 और 29 जून को चीन के खिलाफ मैच के साथ होगा।

मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, ‘हमने हर विभाग में काम किया है। लेकिन मैं जिन दो क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान दे रहा हूं वह हैं गोलकी¨पग और ड्रैग फ्लिकिंग। मैच के परिणाम में इन दोनों की भूमिका काफी अहम होती है।’

सिह ने यह भी बताया कि ड्रैग फ्लिकर दीपिका और मनीषा ने दौरे से पहले नीदरलैंड के दिग्गज ड्रैग-फ्लिक विशेषज्ञ टून सीपमैन की देखरेख में 10 दिवसीय विशेष शिविर में भाग लिया था।

सिंह ने कहा, ‘ड्रैग फ्लिकिंग के लिए दीपिका और मनीषा ने टून सीपमैन से प्रशिक्षण लिया, जिनके पास दुनिया के कुछ शीर्ष खिलाड़ियों को कोचिंग देने का वर्षों का अनुभव है।’

भारतीय महिला टीम फरवरी में प्रो लीग के भारत चरण के दौरान मिली लय को जारी रखना चाहेगी।

भाषा
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment