IND vs AUS Hockey : आस्ट्रेलिया ने भारत को 2-4 से हराया

Last Updated 08 Apr 2024 10:30:13 AM IST

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पिछले मैच की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद रविवार को पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया से 2-4 से पराजित हो गयी।


आस्ट्रेलिया ने भारत को 2-4 से हराया

भारत को शनिवार को पहले टेस्ट में 1-5 से हार का सामना करना पड़ा था। मेहमान टीम ने मैच के पहले और दूसरे क्वार्टर में मजबूत प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ बराबरी का खेल दिखाया।

बल्कि पहले हाफ तक भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही थी। तीसरे क्वार्टर में खराब रक्षण का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा क्योंकि मेजबान टीम ने तीन गोल कर लगातार दूसरी जीत हासिल की।

आस्ट्रेलिया के लिए जेरेमी हेर्वड (छठे और 34वें मिनट) ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया जबकि जैकब एंडरसन (42वें मिनट) और नाथन एफ्राम्स (45वें मिनट) ने मैदानी गोल दागे।

भारत के लिए जुगराज सिंह (नौवें मिनट) और कप्तान हरमनप्रीत सिंह (30वें मिनट) ने पेनल्टी कार्नर पर गोल किए।

भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। लेकिन आस्ट्रेलिया ने छठे मिनट में अपने पहले ही पेनल्टी कॉर्नर पर हेर्वड की बदौलत बढ़त हासिल कर ली।

भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने अनुभवी पीआर श्रीजेश की जगह शुरुआत की। वह हेर्वड की ताकतवर ड्रैग फ्लिक को नहीं रोक सके जिससे मेजबान टीम 1-0 से आगे हो गयी।

भाषा
पर्थ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment