अनुराग ठाकुर ने कहा- खेल मंत्रालय खिलाड़ियों को देगा डिजिटल सर्टिफिकेट
Last Updated 29 Feb 2024 01:46:10 PM IST
खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरूवार को कहा कि सरकार देश भर में रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को डिजिटल सर्टिफिकेट देगी। इस पहल से खिलाड़ियों के प्रदर्शन और प्रतिभागिता को लेकर पारदर्शिता बनी रहेगी।
![]() खेलमंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो) |
डिजिटल सर्टिफिकेट में खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धाओं में भागीदारी की तारीफ रहेगी और यह उनकी उपलब्धियों का सबूत भी होगा।
ठाकुर ने एक्स पर लिखा, ‘‘हमारे खेल ढांचे की धुरी खिलाड़ी हैं और इसे ध्यान में रखकर खेल मंत्रालय ने उन्हें डिजिटल सर्टिफिकेट देने का अहम फैसला किया है।’’
| Tweet![]() |