AFCON : नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट अफ्रीका कप के फाइनल में पहुंचे

Last Updated 08 Feb 2024 01:11:30 PM IST

सेबेस्टियन हॉलर के गोल के दम पर आइवरी कोस्ट ने ‘अफ्रीका कप ऑफ नेशंस’ फुटबॉल के सेमीफाइनल में कांगो को 1-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की।


नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट अफ्रीका कप के फाइनल में पहुंचे

फाइनल में आइवरी कोस्ट के सामने पुराने प्रतिद्वंद्वी नाइजीरिया की चुनौती होगी।

चोट से उबर कर टूर्नामेंट का पहला मैच खेल रहे हॉलर ने बुधवार को मैच के 65वें मिनट में मैक्स ग्रैडेल के क्रॉस को गोल में बदला जिसके बाद 60,000 की क्षमता वाला अलासेन औटारा स्टेडियम जश्न में डूब गया।

नाइजीरिया ने एक अन्य सेमीफाइनल में अतिरिक्त समय में भी मैच 1-1 कर बराबरी पर छूटने के बाद दक्षिण अफ्रीका को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया।

एपी
आबिदजान (आइवरी कोस्ट)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment