Australian Open: झेंग क्विनवेन को हराकर सबालेंका फिर बनीं चैंपियन
आर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka) ने महिलाओं के एकतरफा फाइनल में झेंग क्विनवेन (Zheng Qianwen) पर शनिवार को यहां 6-3, 6-2 से जीत के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब का बचाव किया।
![]() आर्यना सबालेंका |
दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका ने दूसरे गेम में झेंग की सर्विस तोड़ी और पहला सेट 33 मिनट में अपने नाम कर लिया।
दूसरे सेट की शुरुआत में 12वीं वरीयता प्राप्त झेंग की एक बार फिर से सर्विस तोड़ने के बाद उन्होंने मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा।
चैंपियन बनने के बाद सबालेंका ने कहा, ‘मेरे लिए पिछले कुछ सप्ताह अद्भुत रहे हैं। यह एक अविसनीय अहसास है।’
सबालेंका के चैंपियन बनने के रास्ते में इस मुकाबले में दो रुकावटें भी आयी। झेंग जब दूसरे सेट के तीसरे गेम में जब सर्विस कर रही थी तब एक कार्यकर्ता के चिल्लाने के बाद मैच बाधित हुआ।
सुरक्षाकर्मियों द्वारा उस व्यक्ति को बाहर निकाले जाने के बाद भी मैच जारी रहा।
सबालेंका 40-0 की बढ़त के साथ सर्विस कर रही थी तब उनके पास तीन चैंपियनशिप अंक थे। वह इसके बाद दो वाइड शॉट मार बैठी और फिर झेंग की चतुराई से इसे भुनाने में चुक गयी।
जामरिचोवा को बालक खिताब
शीर्ष वरीय रेनाता जामरिचोवा ने 15 वर्षीय एमर्सन जोन्स पर 6-4 6-1 की जीत से जूनियर बालिका एकल खिताब अपने नाम किया। जामरिचोवा का यह पहला ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीता।
| Tweet![]() |