सानिया ने तलाक के बाद तोड़ी चुप्पी, फैंस से किया यह अनुरोध

Last Updated 22 Jan 2024 11:00:03 AM IST

सानिया मिर्जा (Sania Mirja) के परिवार ने रविवार को भारतीय टेनिस स्टार और शोएब मलिक (Shoab Malik) के अलग होने की पुष्टि की। मलिक ने एक दिन पहले अभिनेत्री सना जावेद (Sana Javed) से दूसरे निकाह की घोषणा की थी।


सानिया मिर्जा

दोनों देशों के खेल प्रेमियों के बीच इस ‘हाई प्रोफाइल’ जोड़ी को लेकर काफी दिलचस्पी रहती थी लेकिन उनके तलाक से इसका अंत हो गया। मलिक (41 वर्ष) ने शनिवार को सना के साथ अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

सानिया के परिवार द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘सानिया ने अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है। लेकिन आज उनके लिए यह बताना जरूरी हो गया है कि कुछ महीने पहले ही उनका और शोएब का तलाक हो चुका है।

वह शोएब को उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं देती हैं।’

बयान के अनुसार, ‘उनकी जिंदगी के इस संवेदनशील दौर में हम सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी भी अटकलबाजी में शामिल होने से बचें और उनकी गोपनीयता की जरूरत का सम्मान करें।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment