French Open : जोकोविच ने जीता रिकॉर्ड 23वां ग्रैंड स्लैम

Last Updated 12 Jun 2023 06:46:52 AM IST

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovik) ने टेनिस के इतिहास में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए।


पेरिस : फ्रेंच ओपन खिताब जीतने पर ट्रॉफी लिए नोवाक जोकोविच।

उन्होंने फ्रेंच ओपन (French Open) फाइनल में रविवार को कैस्पर रूड को हराकर 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल को पीछे छोड़ दिया।

सर्बिया के 36 वर्ष के जोकोविच ने तीन घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-3, 7-5 से जीत दर्ज की। वह नडाल से एक खिताब आगे और अब टेनिस को अलविदा कह चुके रोजर फेडरर से तीन खिताब आगे हो गए।
रोलां गैरो पर 14 बार के चैंपियन नडाल चोट के कारण इस बार नहीं खेल रहे थे।

जोकोविच ने यहां 2016 और 2021 में भी खिताब जीता है। वह टेनिस के इतिहास में हर ग्रैंड स्लैम कम से कम तीन बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने दस आस्ट्रेलियान ओपन, सात विम्बलडन और तीन यूएस ओपन जीते हैं। वह एक बार फिर एक कैलेंडर वर्ष में सभी ग्रैंड स्लैम जीतने की राह पर है। रॉड लावेर ने 1969 में यह कारनामा किया था जिसे उसके बाद कोई दोहरा नहीं सका।

जोकोविच 2021 में आस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन जीतकर उसके करीब पहुंचे थे लेकिन यूएस ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव से हार गए।

विम्बलडन तीन जुलाई से आल इंग्लैंड क्लब पर खेला जाएगा। जोकोविच ने इस खिताब के साथ ही 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स की बराबरी भी कर ली जिन्होंने पिछले साल टेनिस से विदा ले ली है। मार्गरेट कोर्ट ने अमैच्योर युग में 24 खिताब जीते हैं लेकिन ओपन युग में जोकोविच और सेरेना सबसे आगे हैं।

एपी
पेरिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment