Under-20 World Cup: उरूग्वे और दक्षिण कोरिया सेमीफाइनल में, अमेरिका और नाइजीरिया बाहर
Last Updated 05 Jun 2023 11:59:13 AM IST
उरूग्वे (Uruguay) और दक्षिण कोरिया (South Korea) ने रविवार को यहां अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर अंडर-20 फुटबॉल विश्व कप (Under-20 Football World Cup) के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
![]() Under-20 World Cup: उरूग्वे और दक्षिण कोरिया सेमीफाइनल में, अमेरिका और नाइजीरिया बाहर |
उरूग्वे ने अमेरिका के खिलाफ पूरे मैच के दौरान दबदबा बनाते हुए 2-0 से जीत दर्ज की।
उरूग्वे को 21वें मिनट में एंडरसन दुराते ने बढ़त दिलाई जबकि 56वें मिनट में जोशुआ विंडर ने आत्मघाती गोल दागकर उरूग्वे की जीत सुनिश्चित की।
पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता दक्षिण कोरिया ने अतिरिक्त समय में दागे गोल की मदद से नाइजीरिया को 1-0 से हराया।
दक्षिण कोरिया के लिए मैच का एकमात्र गोल सियोक ह्युन चोई ने हेडर के जरिए किया।
उरूब्वे की टीम सेमीफाइनल में गुरुवार को इजराइल से भिड़ेगी जबकि इसी दिन दक्षिण कोरिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए इटली का सामना करना है।
| Tweet![]() |