Wrestlers Protest : अमित शाह की पहल पर पिघले पहलवान, लौटे ड्यूटी पर
बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने उत्तर रेलवे में अपनी ड्यूटी जॉइन कर ली है।
![]() अमित शाह की पहल पर पिघले पहलवान, लौटे ड्यूटी पर |
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आंदोलनकारी पहलवानों को कानून के मुताबिक न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
शनिवार रात 11 बजे गृह मंत्री अमित शाह ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया समेत कुछ और पहलवानों के साथ मुलाकात की और उनकी शिकायतों को सुना।
सूत्रों का कहना है कि रेलवे ने साक्षी और विनेश को ड्यूटी ज्वाइन करने का अल्टीमेटम दिया था। गृहमंत्री ने उनसे कहा था कि ड्यूटी ज्वाइन करें और उनसे मिलने आएं उनके साथ न्याय होगा। शाह के आासन के बाद दोनों ने ड्यूटी जॉइन कर ली और शनिवार देर रात शाह से मुलाकात की उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में डिटेल से बताया शाह ने उन्हें आंदोलन खत्म करने का आग्रह किया और कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने आासन दिया कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है। उनको न्याय मिलेगा और दोषी पाए जाने वाले को सजा मिलेगी।
बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) रविवार को सोनीपत में हुई खाप पंचायत की बैठक (khap panchayat meeting) में शामिल हुए। इस बैठक में उनके सुर नरम थे। उन्होंने इतना ही कहा कि आंदोलन का अगला चरण पंचायत में ही तय होगा।
खाप पंचायत ने 9 जून तक बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है। उसके बाद खाप पंचायत की मीटिंग होगी लेकिन इस बैठक में दिनेश और साक्षी शामिल नहीं हुए। माना जा रहा है कि अमित शाह के आासन के बाद आंदोलन धीमा पड़ जाएगा और बजरंग पुनिया भी अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लेंगे।
अगली पंचायत सिर्फ पहलवानों की : बजरंग
बजरंग पूनिया ने रविवार को घोषणा की कि पहलवान जल्द ही अपनी खुद की एक महापंचायत करेंगे। हरियाणा में सोनीपत जिले के मुंडलाना में पहलवानों के समर्थन में ‘सर्व समाज समर्थन पंचायत’ को संबोधित करते हुए पूनिया ने वक्ताओं से किसी भी निर्णय की घोषणा नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा कि अगले 3-4 दिनों में पहलवान ‘महापंचायत’ बुलाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम एक महापंचायत करेंगे और उसके लिए आह्वान करेंगे। हम जगह तय करेंगे। हम उस पंचायत के लिए सबको साथ लाना चाहते हैं, हम नहीं चाहते कि हम बंटें।’’ इस पंचायत में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और रालोद के प्रमुख जयंत चौधरी भी मौजूद थे।
11 जून को पार्टी की रैली को संबोधित करेंगे बृजभूषण
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) अब 11 जून को अपने निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज के कटरा इलाके में पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगे। रैली का आयोजन 2024 के चुनाव के लिए बीजेपी के महासंपर्क अभियान के तहत किया जा रहा है। अयोध्या रैली रद्द करने के बाद सिंह अब अपने लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी की रैली को संबोधित करेंगे।
सिंह ने इससे पहले अयोध्या में अपनी 5 जून की जन चेतना महारैली को स्थगित करने की घोषणा की थी, जिसमें एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की पुलिस जांच का हवाला दिया गया था। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देश है।
| Tweet![]() |