बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 FIR, छेड़छाड़ और जबरन छूने के 10 मामलो में शिकायत दर्ज, जानें
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
![]() |
इसे लेकर पहलवान लगातार बृजभूषण की गिरफ्तारी के मांग कर रहे हैं। शीर्ष पहलवानों ने 23 अप्रैल को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था।
इस बीच भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज हुईं 2 FIR की पूरी डिटेल सामने आ गई है। एफआईआर में बृजभूषण के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के कम से कम 10 मामलों की शिकायत की गई है।
एफआईआर के मुताबिक बृजभूषण के खिलाफ जबरदस्ती, छेड़छाड़, गलत तरीके से छूना, डराने-थमकाना, यौन संबंध बनाने का दबाव बनाना, छाती से पीठ तक हाथ को लेकर जाना, पीछा करना कईं आरोप शामिल है। महिला खिलाड़ियों ने कहा है कि बृजभूषण ने उनके साथ कई बार छेड़छाड़ की।
बता दें कि ये शिकायत भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में 21 अप्रैल को दी गई थी और दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को दो एफआईआर दर्ज की थी।
पहली एफआईआर(FIR) इसमें छह वयस्क पहलवानों के आरोप शामिल हैं। इसमें डब्ल्यूएफआई (WFI) के सचिव विनोद तोमर का भी नाम है। दूसरी एफआईआर एक नाबालिग के पिता की शिकायत पर आधारित है औऱ POCSO अधिनियम की धारा 10 के तहत है। इसमें पांच से सात साल सजा का प्रावधान है।
यौन उत्पीड़न की शिकायतों में जिन घटनाओं की बात हैं वो 2012 से 2022 के बीच हुई। यौन उत्पीड़न भारत और विदेश दोनों में किया गया।
नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया कि बृजभूषण शरण सिंह उसके साथ यौन उत्पीड़न कर रहा था। शिकायत के अनुसार नाबालिग को कस कर पकड़कर, तस्वीर खिंचवाने का नाटक करना और अपनी ओर खींचना, फिर कंधे पर जोर से दबाना और जानबूझकर शरीर के अंगो को गलत तरीके से छुना शामिल है।
इसके अलावा 6 बालिग पहलवानों ने जो शिकायत पुलिस को बृजभूषण के खिलाफ दी है। उसमें भी गंभीर आरोप हैं। अधिकांश महिला पहलवानों ने बताया कि बृजभूषण शरण सिंह सांस चेक करने के बहाने चेस्ट और पेट पर हाथ फेरने का आरोप लगाया है। एक महिला पहलवान ने प्राथमिकी में दर्ज बयान में बताया कि बृजभूषण ने सांस की जांच के बहाने टी-शर्ट खींची और अपना हाथ पेट के नीचे सरका दिया और नाभि पर हाथ रख दिया।
एक अन्य के के बयान में कहा गया है कि मैं लाइन में सबसे पीछे थी, तभी गलत तरीके से छुआ, मैने जब दूर जाने की कोशिश की तो कंधे को पकड़ लिया।
बता दें कि शीर्ष पहलवानों ने 23 अप्रैल को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था।
| Tweet![]() |