Junior Asia Cup : पीएम मोदी ने खिताब जीतने के लिए भारतीय जूनियर हॉकी टीम को दी बधाई

Last Updated 03 Jun 2023 08:40:15 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को भारतीय जूनियर हॉकी टीम (Indian Junior hockey team) को पुरुष जूनियर एशिया कप (Junior Asia Cup) में जीत के लिए बधाई दी।


भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने जूनियर एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर जीती ट्राफी।

भारतीय टीम ने गुरुवार रात ओमान के सलालाह में पुरुष जूनियर एशिया कप 2023 के रोमांचक फाइनल मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को 2-1 से हराकर खिताब जीत लिया है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, पुरुषों के जूनियर एशिया कप में शानदार जीत के लिए हमारी जूनियर पुरुष हॉकी टीम को हार्दिक बधाई। उनकी जीत हमारे युवाओं की बढ़ती प्रतिभा और ²ढ़ संकल्प को दशार्ती है। उन्होंने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है।

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पुरुषों के जूनियर एशिया कप में सर्वाधिक खिताब जीतने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

टीम ने इससे पहले 2004, 2008 और 2015 में खिताब जीता था जबकि पाकिस्तान ने 1988, 1992, 1996 में टूनार्मेंट जीता था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment