Wrestlers Protest : बृजभूषण शरण सिंह ने कहा-‘दोषी हुआ तो फांसी चढ़ जाऊंगा’

Last Updated 31 May 2023 04:01:30 PM IST

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर पहलवानों के आरोपों पर पलटवार किया है


सांसद बृजभूषण शरण सिंह

बृजभूषण शरण सिंह बुधवार को बाराबंकी में एक जनसभा में महिला पहलवानों के आरोप पर जमकर बरसे।

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज एक जनसभा में कहा, मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। 4 महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो (पहलवान) अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायलय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है।

बृजभूषण पहले भी ये दावा कर चुके है कि यह सब उनके खिलाफ साजिश है। वह पूरी तरह से निर्दोश हैं। उन्होंने इससे पहले पहलवानों से उनके खिलाफ सबूत देने के लिए कहा था। अब उन्होंने कहा है कि किसी के ऊपर भी आरोप लगते हैं तो उनके खास लोग भी यह कहने लगते हैं कि अगर धुआं उठा है तो आग भी होगी।

बता दें, भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर वार करते हुए कहा कि वे हरिद्वार में गंगा में अपने मेडल प्रवाहित कर देंगे। पहलवानों ने आगे कहा था कि इसके बाद वे इंडिया गेट पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

BKU प्रमुख नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने मंगलवार शाम पहलवानों को हरिद्वार में गंगा में अपने पदक नहीं विसर्जित करने के लिए राजी कर लिया। उन्होंने बृजभूषण (Brijbhushan) के खिलाफ कार्रवाई में देरी के विरोध में अपना पदक राष्ट्रपति को सौंपने के लिए मना लिया था।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment