प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में खाप नेताओं की आपात बैठक आज, टिकैत का सरकार को अल्टीमेटम

Last Updated 31 May 2023 09:14:03 AM IST

हरिद्वार की हर की पौड़ी पर मंगलवार की शाम प्रदर्शनकारी पहलवानों को पदक गंगा में विसर्जित करने से रोकने के बाद किसान नेता और बलियान खाप प्रमुख नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने कहा कि भविष्य की रणनीति पर चर्चा के लिए खाप नेताओं ने आज (बुधवार) को आपात बैठक बुलाई है।


प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में खाप नेताओं ने बुलाई आपात बैठक

टिकैत ने जब प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों से आग्रह किया गया कि अपने पदक नदी में न डुबोएं, तब साक्षी मलिक (Sakshi Malik), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) सहित आंदोलनकारी पहलवानों ने अपने-अपने पदक टिकैत (Tikait) को सौंपने का फैसला लिया।

किसान नेता टिकैत ने कहा, हमारी बेटियों को प्रताड़ित किया जा रहा है, और पूरा देश गुस्से में है। सरकार एक आदमी बृजभूषण शरण सिंह (WFI Chief Brijbhushan Sharan Singh) को बचाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करना गलत नहीं है। हम उन्हें (विरोध करने वाले पहलवानों को) निराश नहीं करेंगे। WFI Cheif (यौन उत्पीड़न के आरोप में) को गिरफ्तार करने की मांग के संबंध में भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए हमने बुधवार को एक खाप बैठक बुलाई है।

उन्होंने कहा कि दुख की बात यह है कि अभी तक सरकार की ओर से कोई भी पहलवानों से बात करने नहीं आया है।

पालम खाप (Palam Khap) के अध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी (Surendra Solanki) ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले 5 दिनों में समाधान नहीं निकला तो दिल्ली में पालम खाप द्वारा खाप महापंचायत बुलाई जाएगी और हम प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप (Brij Bhushan Sharan Singh accused of sexual harassment) लगाने वाली पहलवान अपने पदक गंगा में विसर्जित करने मंगलवार शाम हर की पौड़ी पहुंची थीं।

टिकैत ने दिया सरकार को अल्टेमेटम

किसान नेता ने पहलवानों के साथ मिलकर अब सरकार को उनकी मांगों को पूरा करने के लिए 5 दिन का समय (अल्टीमेटम) दिया है, जिसमें विफल रहने पर पहलवान अपने पदक गंगा में विसर्जित करने के अपने फैसले पर आगे बढ़ेंगे।

पहलवानों के मार्मिक विरोध प्रदर्शन देखने के लिए इकट्ठा हुए हर की पौड़ी पर बड़ी संख्या में लोग, जब वे विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक पदक लेकर वहां पहुंचे।

बता दें, जब प्रदर्शनकारी पहलवान साक्षी, विनेश और विनेश की चचेरी बहन संगीता के आंसू बह निकले, तब उनके पतियों ने उन्हें सांत्वना दी।

समयलाइवडेस्क/आईएएनएस
नई दिल्ली/हरिद्वार


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment