अल्टीमेट टेबल टेनिस में आकषर्ण का केंद्र होंगे कादरी, शरत, साथियान और मनिका

Last Updated 20 May 2023 10:35:48 AM IST

स्टार खिलाड़ी शरत कमल, जी साथियान और मनिका बत्रा (Manika Batra) जैसे भारतीय खिलाड़ियों के अलावा नाइजीरिया के विश्व में 12वें नंबर के अरुणा कादरी (Aruna Qadri) आगामी अल्टीमेट टेबल टेनिस (Ultimate Table Tennis) (UTT) में आकर्षण का केंद्र होंगे।


अल्टीमेट टेबल टेनिस में आकषर्ण का केंद्र होंगे कादरी, शरत, साथियान और मनिका

अल्टीमेट टेबल टेनिस का चौथा सत्र 13 से 30 जुलाई के बीच पुणो के बालेवाडी खेल परिसर में आयोजित किया जायेगा। इसके लिए खिलाड़ियों का ड्राफ्ट अगले महीने मुंबई में जारी होगा।

प्रत्येक टीम 40 खिलाड़ियों के पूल से दो विदेशी (एक पुरुष और एक महिला) और चार भारतीय (दो पुरुष और दो महिला) खिलाड़ियों का चयन कर सकती है।

प्रत्येक टीम को पिछले सत्र के एक खिलाड़ी को रिटेन करने का अधिकार होगा। भारतीय खिलाड़ियों में मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन श्रीजा अकुला, पायस जैन, दीया चितले, एस फिदेल, आर स्नेहित और अंकुर भट्टाचार्जी भी शामिल हैं।

विदेशी खिलाड़ियों में कादरी के अलावा जर्मनी के बेनेडिक्ट डूडा, मिस्र के उमर असार, स्पेन के अल्वारो रोबल्स आदि भी इस फ्रेंचाइजी आधारित लीग में खेलेंगे।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment