दिमित्री भारतीय मुक्केबाजी के विदेशी कोच नियुक्त

Last Updated 22 Feb 2023 07:43:59 AM IST

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने मंगलवार को मशहूर कोच दिमित्री दिमित्रुक को अगले दो साल के लिए राष्ट्रीय टीम का विदेशी कोच नियुक्त किया।


मशहूर कोच दिमित्री दिमित्रुक

दिमित्रुक पिछले 12 वर्षो से आयरिश एथलेटिक बॉ¨क्सग एसोसिएशन में ‘हाई परफॉम्रेंस कोच’ के रूप में कार्य कर रहे थे। वह विश्व चैंपियनशिप सहित आगामी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में भारत की पुरुष और महिला मुक्केबाजी टीम के विदेशी कोच के रूप में काम करेंगे।

दिमित्रुक ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘भारत हाल के वर्षो में मुक्केबाजी के मजबूत स्तंभ के रूप में उभरा है और मैं प्रतिभाशाली मुक्केबाजों के समूह को कोचिंग देने का अवसर मिलने पर बेहद खुश हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे पास जो अनुभव है उसे देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि हम प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में आगे भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे।’

इस 47 वर्षीय कोच ने आयरलैंड को मुक्केबाजी के खेल में आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कई शीर्ष मुक्केबाजों को कोचिंग दी है जिनमें 2015 और 2017 के विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता जो वार्ड और 2019 के यूरोपीय खेलों के कांस्य पदक विजेता ग्रैनी वाल्स शामिल हैं।

बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने उनकी नियुक्ति पर कहा, ‘हम दिमित्री दिमित्रुक को भारतीय मुक्केबाजी टीम के विदेशी कोच के रूप में नियुक्त करके बहुत खुश हैं। उन्होंने आयरलैंड मुक्केबाजी संघ के साथ रहते हुए कोच के रूप में खुद को साबित किया है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें अपने प्रतिभाशाली मुक्केबाजों को कोचिंग देने के लिए उनकी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। उनकी नियुक्ति से भारत की पेरिस ओलंपिक में अधिक से अधिक पदक जीतने की संभावनाएं निश्चित तौर पर बढ़ जाएंगी।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment