FIFA World cup : क्रोएशिया को 3-0 से रौंद अर्जेंटीना पहुंचा फाइनल में, अल्वारेज ने दागे दो गोल, मेसी ने एक

Last Updated 14 Dec 2022 06:45:35 AM IST

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को रौंद कर फाइनल में जगह बना ली ही है।


क्रोएशिया पर जीत हासिल करने के बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ी।

कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से रौंद कर बाहर कर दिया।

अर्जेंटीना ने छठी बार फीफा विश्व कप के टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अर्जेंटीना ने इससे पहले आखिरी बार 2014 में खिताबी मुकाबला खेला था। वहां उसे हार मिली थी।

मुकाबले के 69वें मिनट में अर्जेंटीना ने तीसरा गोल कर दिया। इस गोल ने क्रोएशिया की बची हुई उम्मीदें भी खत्म कर दी। मेसी इस क्रोएशियन खिलाड़ी को छकाते हुए गेंद को लेकर गोल पोस्ट के पास पहुंचे। डिफेंडर उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे और मेसी ने गेंद को अल्वारेज की तरफ पास कर दिया। उन्होंने उसे पोस्ट में डालने में कोई गलती नहीं कि और टीम की बढ़त 3-0 कर दी।

अर्जेंटीना ने 5 मिनट बाद ही दूसरा गोल भी कर दिया। जूलियन अल्वारेज ने काउंटर अटैक पर गोल कर अपने टीम की बढ़त दोगुनी कर दी। उनके इस गोल से क्रोएशिया मुकाबले में काफी पीछ हो गया है। 22 साल के अल्वारेज का यह टूर्नामेंट में दूसरा गोल है।

क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच ने अर्जेंटीना के अल्वारेज पर पेनल्टी एरिया में फाउल किया। लिवाकोविच को योले कार्ड मिला और अर्जेंटीना को पेनल्टी मिल गई। 34वें मिनट में लियोनल मेसी ने इसपर गोल कर अपनी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में 1-0 से आगे कर दिया। यह फीफा वर्ल्ड कप में मेसी का 11वां और कतर 2022 में 5वां गोल है।

अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुका है। 18 दिसम्बर (रविवार) को फाइनल मुकाबले में उसकी भिड़ंत फ्रांस और मोरक्को के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगी।

वहीं क्रोएशिया शनिवार को तीसरे स्थान के लिए खेलने उतरेगा।

समयलाइव डेस्क
लुसैल (कतर)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment