हॉकी : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7-4 से हराया, 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त

Last Updated 28 Nov 2022 10:39:47 AM IST

डोमिनेंट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां मेट स्टेडियम में भारत को 7-4 से हराकर पांच मैचों की हॉकी श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।


हॉकी : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7-4 से हराया

मेजबान टीम एक प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ शीर्ष पर रहा, जिसमें एडी ओकेनडेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 400 अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरे किए। यह जीत शनिवार को पहले मैच में उनकी 5-4 से जीत के बाद आई है, इस प्रकार पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त ले ली है।

भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह (3', 60' मिनट), हार्दिक सिंह (25' मिनट) और राहील मोहम्मद (36' मिनट) ने गोल किए, जबकि ब्लेक गोवर्स (12', 27', 53' मिनट) ने गोलों की हैट्रिक लगाई, जैक वेल्च (17', 24' मिनट) ने गोल दागे, जैकब एंडरसन (48') और जेक वेटन (49') ने मेजबान टीम के लिए गोल किए।

भारत के पास अभी भी तीन मैच बाकी हैं, जहां वह ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ वापसी कर सकता है। हालांकि कंगारुओं को उन्हीं की सरजमीं पर हराना उनके लिए आसान नहीं है।

 

आईएएनएस
एडिलेड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment