सीडब्ल्यूजी : बैडमिंटन एकल फाइनल में योंग को हराकर लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड

Last Updated 08 Aug 2022 05:36:56 PM IST

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने सोमवार को एकल फाइनल में मलेशिया के त्जे योंग एनजी को 19-21, 21-9, 21-16 से हराकर राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 में भारत को 20वां स्वर्ण पदक दिलाया।


भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड

अपने पहले सीडब्ल्यूजी प्रतियोगिता में डेब्यू करने वाले लक्ष्य ने पहला सेट हारने के बाद अविश्वसनीय रूप से अच्छी वापसी की और प्रकाश पादुकोण (1978), सैयद मोदी (1982) और पारुपल्ली कश्यप (2014) के बाद पुरुष एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले चौथे भारतीय शटलर बन गए।

किदांबी श्रीकांत ने सिंगापुर की जिया हेंग तेह को 21-15, 21-18 से हराकर कांस्य पदक जीतने के बाद पुरुष एकल बैडमिंटन में भारत का पहला और तीसरा पोडियम स्थान हासिल किया।

इससे पहले, दिन में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर महिला एकल में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता।

आईएएनएस
बर्मिघम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment