CWG 2022 : टेबल टेनिस में शरत-श्रीजा ने दिलाया भारत को 18वां स्वर्ण पदक

Last Updated 08 Aug 2022 09:22:13 AM IST

भारत के शरत कमल और श्रीजा अकुला ने रविवार को यहां 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित युगल टेबल टेनिस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारत ने 18वां गोल्ड मेडल जीता है।


भारत के शरत कमल और श्रीजा अकुला

शरथ और श्रीजा की भारत की जोड़ी ने अनुभव और युवाओं के ठोस संयोजन के साथ मलेशिया के जावेन चोंग और करेन लिन को 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से हराकर मायावी स्वर्ण पदक जीता।

यह बर्मिंघम में भारत का 18वां स्वर्ण और मुक्केबाजी और एथलेटिक्स में पदक के बाद दिन का पांचवां स्वर्ण था।

पुरुषों की टीम स्पर्धा में स्वर्ण और साथियान ज्ञानशेखरन के साथ पुरुष युगल में रजत के बाद सीडब्ल्यूजी 2022 में शरत कमल का यह तीसरा पदक भी था।


अपने शानदार करियर में मिश्रित युगल स्पर्धा में शरथ कमल की यह पहली स्वर्ण पदक जीत थी, जबकि युवा श्रीजा के लिए उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी पहली उपस्थिति में प्रतिष्ठित पदक जीता था।

 

 

आईएएनएस
बर्मिंघम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment