स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल: प्रमोद भगत ने जीते 3 गोल्ड मेडल, सुकांत कदम ने जीता गोल्ड और सिल्वर

Last Updated 07 Mar 2022 03:52:26 PM IST

टोक्यो पैरालम्पिक के चैम्पियन प्रमोद भगत ने स्पेन के विटोरिया में चल रहे स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टू टूर्नामेंट में तीनों वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।


विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज सुकांत कदम ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता।

एकल वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भगत ने कुमार नीतेश को 17-21, 21-17, 21-17 से हराया।

पुरूष युगल में भगत और मनोज सरकार ने भारत के ही कदम और नीतेश को 21-19, 11-21, 21-11 से हराया।

मिश्रित युगल में भगत और पलक कोहली ने भारत के रूथिक रघुपति और मानसी जोशी को 14-21, 21-11, 21-14 से हराकर खिताब जीता।

भगत ने कहा, ‘‘यह मेरे लिये खास जीत है क्योंकि दो टूर्नामेंटों के बाद मिली है । मेरा फोकस अब ग्रेड वन टूर्नामेंट पर है जो तीन दिन बाद शुरू होगा।’’

दूसरी ओर कदम ने मार्शेल एडम को 21-18, 21-18 से हराया । पुरूष युगल में उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment