प्रधानमंत्री ने विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी को पराजित करने वाले प्रगाननंदा को दी बधाई

Last Updated 23 Feb 2022 04:35:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को मात देने वाले भारतीय युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा को बुधवार को बधाई दी और कहा कि उनकी इस उपलब्धि पर देश को गर्व है।


ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘युवा प्रतिभावान खिलाड़ी आर प्रगाननंदा की सफलता से हम सभी आनंदित हैं। जानेमाने चैम्पियन मैगनस कार्लसेन के खिलाफ उनकी जीत की उपलब्धि पर गर्व है। मैं प्रतिभावान प्रगाननंदा को भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।’’

ज्ञात हो कि प्रगाननंदा ने ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में कार्लसन को हराकर पिछले दिनों बड़ा उलटफेर किया था। वह नॉर्वे के इस सुपरस्टार को हराने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।

भारत के 16 वर्षीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने सोमवार को एयरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के आठवें दौर में नॉर्वे के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हरा दिया।

प्रज्ञानानंद ने 16-खिलाड़ियों के ऑल-प्ले-ऑल ऑनलाइन टूर्नामेंट के दूसरे दिन कार्लसन की तीन गेम में जीत को समाप्त कर दिया। जो चैंपियंस शतरंज टूर का हिस्सा है।
 

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment