एटीपी कप में नहीं खेलेंगे नोवाक जोकोविच, आयोजकों ने की पुष्टि
Last Updated 29 Dec 2021 11:20:49 PM IST
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने सिडनी में एक से 9 जनवरी तक होने वाले सीजन के पहले एटीपी कप से नाम वापस ले लिया है।
![]() नोवाक जोकोविच |
आयोजकों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। हालांकि, सर्बिया प्रतियोगिता में बनी हुई है और उसका नेतृत्व विश्व के 33वें नंबर के टेनिस खिलाड़ी दुसान लाजोविक करेंगे।
एटीपी ने एक बयान में कहा, "रूस के एंड्री रुबलेव, असलान करात्सेव और एवगेनी डोंस्कॉय ने भी एटीपी कप से अपना नाम वापस ले लिया है और एवगेनी कार्लोवस्की टीम में शामिल होंगे।"
ग्रैंड स्लैम के चैंपियन राफेल नडाल और डोमिनिक थिएम भी एटीपी कप से बाहर हो गए हैं।
एटीपी कप 1 जनवरी से केन रोजवेल एरिना और कुडोस बैंक एरिना, सिडनी ओलंपिक पार्क में शुरू होगा।
| Tweet![]() |