एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : कोरिया ने भारत को 2-2 की बराबरी पर रोका

Last Updated 15 Dec 2021 01:35:08 AM IST

गत चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत को मंगलवार को यहां एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच में कोरिया ने 2-2 से बराबरी पर रोक दिया।


ढाका : भारत और कोरिया के बीच खेले गये मैच का नजारा।

टोक्यो ओलंपिक में एतिहासिक कांस्य पदक के बाद पहला टूर्नामेंट खेलने वाले भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए चौथे मिनट में ललित उपाध्याय के गोल की बदौलत बढत बनाई जिसके बाद 18वें मिनट में उप कप्तान हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर भारत की बढत को दोगुना कर दिया।

कोरिया ने मध्यांतर पर 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की। जोंगह्युन जैंग ने 41वें मिनट में टीम की ओर से पहला गोल दागा जबकि सुंगह्युन किम ने 46वें मिनट में एक और गोल दागकर स्कोर 2-2 कर दिया।  कोरिया की टीम ने मैच आगे बढने के साथ आत्मविास हासिल किया और भारत के डिफेंस को दबाव में डाला।

मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम को भी पेनल्टी कॉर्नर सहित कई मौके मिले लेकिन टीम उनका फायदा उठाने में नाकाम रही जिससे मैच ड्रॉ छूटा। कोरिया के गोलकीपर जेईह्युन किम दोनों टीमों के बीच का अंतर साबित हुए जिन्होंने भारतीय टीम के कई हमलों को नाकाम करते हुए अपनी टीम को एक अंक दिलाया।

टूर्नामेंट के पिछले सत्र में दोनों टीमों के बीच खेला गया पिछला मैच भी 1-1 से बराबर रहा था।  भारत अपने अगले मैच में मेजबान बांग्लादेश से भिड़ेगा। भारत को बढत बनाने में अधिक समय नहीं लगाया। ललित ने सर्कल के बाहर गेंद को अपने कब्जे में लिया और कोरिया के तीन डिफेंडरों को पछाड़ते हुए आगे बढे।

ललित ने इसके बाद किम को छकाते हुए गोल दागकर भारत को बढत दिलाई। भारत ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया जबकि कोरिया ने विरोधी टीम के खेल को परखने पर जोर दिया। कोरिया ने अपने डिफेंस पर अधिक भरोसा दिखाया और पलटवार पर मौके बनाए।

दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने दबदबा बनाया और लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। वरुण कुमार के पहले प्रयास को कोरिया के गोलकीपर किम ने नाकाम किया लेकिन हरमनप्रीत ने 18वें मिनट में दूसरे प्रयास पर गोल दागकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया।

कोरिया ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी की। टीम ने मध्यांतर के बाद आक्रामक रुख अपनाया और 41वें मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। अंतिम प्रयास पर जैंग ने गोल दागा। 

इसके कुछ मिनट बाद गुरसाहिबजीत का शॉट लक्ष्य से दूर रहा।     कोरिया ने भारतीय डिफेंस पर दबाव बरकरार रखा और बराबरी हासिल करने में सफल रहा जब सुंगह्युन किम ने बायें छोर से गोल किया।

 

भाषा
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment