कोरोना संक्रमित होने के बाद माजेपिन अबू धाबी जीपी से बाहर

Last Updated 12 Dec 2021 11:03:44 PM IST

फॉमूर्ला वन की हास टीम के ड्राइवर निकिता माजेपिन रविवार को कोरोना की चपेट में आने के बाद सीजन के आखिरी रेस अबू धाबी जीपी से बाहर हो गए हैं।


कोरोना संक्रमित होने के बाद माजेपिन अबू धाबी जीपी से बाहर

फॉर्मूला वन ने एक बयान में कहा, "रूसी ड्राइवर ने यास मरीना सर्किट में कोविड टेस्ट करवाया था, जहां वह पॉजिटिव पाए गए।"

हास रिजर्व ड्राइवर पिएत्रो फितिपाल्डी अबू धाबी में है, हालांकि, वह खड़े होने के योग्य नहीं है। इसलिए वह ब्राजील में भी इस सप्ताह के अंत की रेस में भी भाग नहीं लिया है। नतीजा यह होगा कि शूमाकर के साथ सिर्फ एक कार ही चल पाएगी।



माजेपिन के पॉजिटिव आने के बाद एक संयुक्त बयान में कहा गया, "एफआईए फॉर्मूला 1 और हास एफ1 टीम आज घोषणा कर सकती है कि अबू धाबी ग्रांड प्रिक्स के लिए कोविड जांच कराने के दौरान निकिता माजेपिन पॉजिटिव पाए गए हैं।

प्रोटोकॉल के अनुसार, वह अब इस आयोजन में आगे भाग नहीं ले सकेंगे।"

आईएएनएस
अबू धाबी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment