मोहित ने शीर्ष वरीय को हराया, तीन भारतीय सेमीफाइनल में

Last Updated 16 Nov 2021 12:46:07 AM IST

हरियाणा के युवा खिलाड़ी मोहित देशवाल ने सोमवार को यहां एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप के पुरुष कम्पाउंड वर्ग में कोरिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त चोई योंगही को हराकर बड़ा उलटफेर किया।


मोहित ने शीर्ष वरीय को हराया, तीन भारतीय सेमीफाइनल में

देश के लिए सीनियर स्तर पर पदार्पण कर रहा यह तीरंदाज सेमीफाइनल में अनुभवी अभिषेक वर्मा का सामना करेगा। कम्पाउंड महिला वर्ग से ज्योति सुरेखा सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही।
रिकर्व वर्ग में भारतीय तीरंदाजों को एक बार फिर कोरिया के खिलाड़ियों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा तो वही कम्पाउंड वर्ग में तीन खिलाड़ियाों ने भारत की उम्मीदों को जीवित रखा है।  जमशेदपुर में हुई सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने के दो महीने से भी कम समय के अंदर 19 साल के मोहित अब एशियाई चैंपियनशिप में पदक के सपने को पूरा करने के कगार पर खड़े है।

रविवार को रैंकिंग दौर में 16वें स्थान पर खिसकने के बाद इस युवा तीरंदाज ने प्री-क्वार्टर फाइनल में दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी योंगही  को करीबी मुकाबले में शिकस्त दी। मोहित ने छह सटीक निशानों के दम पर पहले दौर में 60-59 की बढ़त हासिल की लेकिन आखिरी दौर के बाद दोनों का स्कोर 148-148 का हो गया। शूट-ऑफ में वह 10 अंक के निशाने लगाने में सफल रहे जबकि विरोधी कोरियाई खिलाड़ी नौ अंक का निशाना लगा पाया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त ईरान के अमीर काजेमपौर को 148-144 से मात देकर अंतिम चार में जगह पक्की की। पूर्व एशियाई चैंपियन वर्मा ने तीन आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की। जहां उनका सामना मोहित से होगा।

भाषा
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment