पहलवान निशा दहिया की हत्या की खबर गलत, खुद वीडियो जारी कर कहा - मैं जिंदा हूं

Last Updated 10 Nov 2021 11:31:02 PM IST

भारतीय पहलवान निशा दहिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि अज्ञात हमलावरों द्वारा उनकी और उनके भाई की गोली मारकर हत्या करने की खबर फर्जी है।


पहलवान निशा दहिया की हत्या की खबर गलत, खुद वीडियो जारी कर कहा - मैं जिंदा हूं

इससे पहले हरियाणा की पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर देने की खबर ने सनसनी फैला दी थी।

वीडियो में ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक के साथ दिख रहीं निशा ने कहा कि वह सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश के गोंडा में हैं।

उन्होंने वीडियो में कहा, "मेरा नाम निशा है। मैं बिलकुल ठीक हूं। ये जो मेरी खबर है, वो फेक (फर्जी) है। मैं गोंडा में चैंपियनशिप खेलने आई हूं। मैं पूरी तरह से ठीक हूं।"



इससे पहले बुधवार को ऐसी खबरें आई थीं कि हरियाणा के सोनीपत में अज्ञात हमलावरों ने निशा और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह भी बताया गया कि फायरिंग में उनकी मां भी घायल हो गईं हैं। हालांकि, पहलवान ने अब इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है।

बाद में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने निशा के साथ एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, "वह जीवित है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment