टोक्यो पैरालम्पिक के लिये भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल रवाना

Last Updated 18 Aug 2021 12:31:25 PM IST

भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल बुधवार को टोक्यो पैरालम्पिक के लिये रवाना हो गया जिसमें भारत के ध्वजवाहक मरियाप्पन थंगावेलु भी शामिल है ।


आठ सदस्यीय दल को विदाई देने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय पैरालम्पिक समिति के अधिकारी मौजूद थे।

मरियाप्पन के अलावा टेक चंद और विनोद कुमार भी इस दल में शामिल थे।

पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक ने इस मौके पर कहा, ‘‘पूरा देश, माननीय प्रधानमंत्री और खेलमंत्री आज हमारी हौसलाअफजाई कर रहे हैं। पैरालम्पिक जा रहा हर खिलाड़ी पहले ही से विजेता है। मैं उन्हें शुभकामना देती हूं।’’

व्हीलचेयर पर जा रहे खिलाड़ियों को पहली बार स्वयम इंडिया ने विशेष वाहन मुहैया कराये जिससे उनका आवागमन आसान हो गया। इसे रेवाड़ी से आये टेक चंद और नोएडा से आई मलिक ने इस्तेमाल किया।

भारत का दूसरा दल बुधवार की शाम को रवाना होगा जिसमें पीसीआई अध्यक्ष समेत 14 लोग हैं।

पैरालम्पिक 24 अगस्त से शुरू होंगे और भारत 25 अगस्त को अपने अभियान का आगाज करेगा।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment