प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश से कहा, हार से विचलित होने की जरूरत नहीं

Last Updated 18 Aug 2021 12:42:02 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो 2020 के ओलंपियंस के साथ अपने आवास पर ब्रेकफास्ट मीटिंग की जहां उन्होंने पहलवान विनेश फोगाट के साथ विशेष चर्चा कि जिन्हें हाल ही में अनुशासनहीनता की वजह से भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने निलंबित किया था।


विनेश को टोक्यो ओलंपिक में हार का सामना करना पड़ा था और प्रधानमंत्री ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनसे बात की।

मोदी ने विनेश से कहा कि वह ना सिर्फ उनकी प्रतिभा के प्रशंसक हैं बल्कि वह विनेश के परिवार द्वारा खेल में जो योगदान दिया है, उसका सम्मान करते हैं।

प्रधानमंत्री ने विनेश से आत्म क्रोध और निराशा को नजरअंदाज करने के लिए कहा। मोदी ने विनेश से कहा, "जीत को सर पर चढ़ने ना दो और हार को मन में बसने नहीं दो।"

बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन पर भारतीय टीम से दूर रहने और प्रशिक्षण लेने और अपने मुकाबलों के लिए आधिकारिक टीम की जर्सी नहीं पहनने का आरोप लगाया गया है। विनेश ने तीन में से दो आरोपों का खंडन करते हुए स्वीकार किया कि जर्सी नहीं पहनना गलती से हो गया।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment