पोल वॉल्ट चैंपियन केंड्रिक्स कोरोना पॉजिटिव

Last Updated 29 Jul 2021 02:57:29 PM IST

पोल वॉल्ट विश्व चैंपियन अमेरिका के सैम केंड्रिक्स टोक्यो ओलंपिक में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए जाने का मतलब है कि रियो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता केंड्रिक्स को इस ओलंपिक से बाहर होना पड़ेगा।


पोल वॉल्ट विश्व चैंपियन अमेरिका के सैम केंड्रिक्स (फाइल फोटो)

अमेरिका ओलंपिक और पैरालम्पिक समिति (यूएसपीओसी) ने ट्वीट कर कहा, "हमारे एथलीटों, कोचों और स्टाफ की सुरक्षा सर्वोपरि है। हमें इस बात की पुष्टि करते हुए दुख हो रहा है कि केंड्रिक्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वह टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। स्थानीय नियम और प्रोटोकॉल को देखते हुए केंड्रिक्स को होटल में आईसोलेशन में रखा गया है।"

यूएसपीओसी ने कहा, "केंड्रिक्स अमेरिकी टीम के अहम सदस्य हैं और उनकी अनुपस्थिति सभी मिस करेंगे। उनकी निजता को देखते हुए हम इस वक्त ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते।"



इससे पहले, अर्जेटीना के पुरुष पोल वॉल्टर जर्मन चिआराविगलिओ भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ओलंपिक से बाहर हो गए थे।

पुरुष पोल वॉल्ट का क्वालीफिकेशन 31 जुलाई को जबकि फाइनल तीन अगस्त को होगा।

आईएएनएस
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment