यूरो 2020 फाइनल के बाद प्रशंसकों ने मचाया कोहराम

Last Updated 12 Jul 2021 02:36:41 PM IST

इटली के खिलाफ यूरो 2020 के फाइनल में इंग्लैंड को मिली हार के बाद प्रशंसकों ने रास्तों में कोहराम मचाया जिसके बाद लंदन मेट्रोपोलिटियन दंगा पुलिस को उतारा गया।


यूरो 2020 फाइनल के बाद प्रशंसकों ने मचाया कोहराम

सैकड़ों पुलिस अधिकारियों को भीड़ को हटाने के लिए रास्ते पर उतारा गया। दंगा पुलिस लंदन के पिसाडिली सर्कस और लिचेस्टर स्क्वायर में भी दिखी जहां फुटबॉल समर्थक लैंप पर चढे और कई लोग बसों की छत पर चढ़ गए।

इटली ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर यूरो 2020 का खिताब जीता। इटली के जीत के बाद ही प्रशंसकों ने कोहराम मचाया।



मेट्रोपोलिटियन पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "हमने यूरो 2020 फाइनल मुकाबला करीब रहने पर पुलिस अभियान चलाया। हजारों प्रशंसकों को धन्यवाद जिन्होंने जिम्मेदारी से व्यवहार किया। हमने नियम तोड़ने पर 49 लोगों को गिरफ्तार किया है।"

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "हमारे 19 अधिकारी भीड़ को संभालने के कारण चोटिल हुए है। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। लंदन के हमारे सभी अधिकारियों को धन्यवाद जिन्होंने पूरी रात शहर को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दिया।"

मैच के बाद वेंब्ले स्टेडियम में कोहराम देखने को मिला। फुटेज में दिखाया गया है कि प्रशंसक बैरिकेड को तोड़कर स्टेडियम में घुसने का प्रयास कर रहे थे।

स्टेडियम के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, "एक छोटे से समूह ने स्टेडियम में सुरक्षा का उल्लंघन किया। हम अब इन लोगों को हटाने के लिए स्टेडियम के प्रबंधकों और सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।"

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment