टोक्यो ओलंपिक: 13 जुलाई को खिलाड़ियों के साथ बातचीत करेंगे पीएम मोदी

Last Updated 09 Jul 2021 11:16:47 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो ओलंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों से 13 जुलाई को बात करेंगे जबकि तीन दिन बाद भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था रवाना होगा।


कोरोना महामारी के कारण यह बातचीत वर्चुअल होगी।      

सरकार के जनभागीदारी मंच ‘मायगव इंडिया’ ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले टोक्यो के लिये ओलंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये उनसे बात करेंगे। ’’      

भारत का पहला दल एयर इंडिया से रवाना होगा। भारत के 120 से अधिक खिलाड़ियों ने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है। अभी तक खिलाड़ियों की संख्या की आधिकारिक घोषणा भारतीय ओलंपिक संघ ने नहीं की है। 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment