फिर साथ दिखेंगे पेस और भूपति !

Last Updated 08 Jul 2021 03:08:13 PM IST

बीते दिनों इंटरनेट की दुनियां में उस व़क्त तहलका मच गया जब भारत के दो महानतम टेनिस खिलाड़ियों-लिएंडर पेस और महेश भूपति ने अपनी 1999 की विंबलडन जीत को याद किया और एक संभावित रीयूनियन की तरफ इशारा किया!


लिएंडर पेस और महेश भूपति

स्पोर्ट्स फर्टेर्निटी से ले कर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक, सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने लीहैश नाम से मशहूर इस जोड़ी को बधाई दी और यह जानने के लिए उत्सुकता जाहिर की कि क्या वे उन्हें फिर से एक साथ खेलते हुए देख पाएंगे!

आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! क्योंकि लिएंडर पेस और महेश भूपति एक साथ अपनी यात्रा और रिश्ते की एक अनूठी कहानी में दिखाई देंगे, जिसे पुरस्कार विजेता निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी ने पहली बार एक साथ निर्देशित किया है! उनकी कहानी भारत के सबसे बड़े घरेलू ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर सामने आएगी।



अभी तो ओर जानकारी आना बाकी है और कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं जल्द ही की जाएंगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment