विश्व हॉकी फाइव ए साइड इवेंट में भाग लेगा भारत

Last Updated 28 Apr 2021 03:11:46 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने मंगलवार को घोषणा की कि पहला सीनियर विश्व हॉकी फाइव ए साइड हॉकी इवेंट आगामी 11-12 सितंबर को स्विट्जरलैंड के लुसाने में आयोजित किया जाएगा।


विश्व हॉकी फाइव ए साइड इवेंट में भाग लेगा भारत

इस टूर्नामेंट में भारत उन पांच देशों में शामिल होगा, जो इस टूर्नामेंटट में भाग लेगा। टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्गों में पांच पांच मजबूत टीमें हिस्सा लेंगी।

भारत के अलावा, जो अन्य देश अपनी राष्ट्रीय टीम भेजेगी, उनमें स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड, जर्मनी और मलेशिया हैं, जबकि महिला वर्ग में स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड, जर्मनी दक्षिण अफ्रीका और भारत की राष्ट्रीय टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

आईएएनएस
लुसाने


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment