Bosphorus Boxing Tournament : निकहत जरीन ने विश्व चैंपियन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Last Updated 19 Mar 2021 03:48:39 PM IST

भारत की निकहत जरीन ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दो बार की विश्व चैंपियन कजाखस्तान की नाजिम किजाएबे को हराकर यहां चल रहे बोस्फोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में महिला 51 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई।


जरीन ने प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 2019 की विश्व चैंपियन रूस की पाल्सेवा एकातेरिना को हराया था। उन्होंने 2014 और 2016 विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता किजाएबे को 4-1 से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और कम से कम भारत के लिए कांस्य पदक पक्का किया।

जरीन के अलावा 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी (57 किग्रा) ने आईकोल मिजान को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और कांस्य पदक पक्का कर लिया।

भारत की अन्य महिला मुक्केबाज सोनिया लाठर (59 किग्रा), परवीन (60 किग्रा) और ज्योति (69 किग्रा) क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर बाहर हो गईं। पुरुषों में शिव थापा (63 किग्रा) को तुर्की के हकान दोगान से 1-4 से पराजय का सामना करना पड़ा।

जरीन का सेमीफाइनल में 2019 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता तुर्की की बुसेनाड काकिरोग्लु से जबकि गौरव का अर्जेटीना के निर्को कुएलो से मुकाबला होगा।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment