नेमार, डी मारिया और परेडेज कोरोना पॉजिटिव : रिपोर्ट

Last Updated 03 Sep 2020 01:19:49 AM IST

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार पेरिस सेंट जर्मेन के उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है।


एंजेल डी मारिया

फ्रांस की डेली की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को ही उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया था। अन्य दो खिलाड़ियों में एंजल डी मारिया और लीएंड्रो पेरेडेज शामिल हैं।

पेरिस सेंट जर्मेन में कोरोना पॉजिटिव का मामला ऐसे समय में आया है जब आठ दिन बाद टीम को 2020-21 सीजन में लीग1 मैच के लिए लेंस का दौरा करना है।



गौरतलब है कि 23 अगस्त को बायर्न म्यूनिख के खिलाफ खेले गए चैम्पियंस लीग फाइनल के बाद नेमार, मारिया और पेरेडेज स्पेन में अपनी छुट्टियां बिता रहे थे।

पीएसजी ने कहा कि उसके तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पेरिस सेंट जर्मेन के तीन खिलाड़ियों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आगामी दिनों में सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की जांच की जाएगी।

आईएएनएस
पेरिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment