टेनिस : प्राग ओपन में खत्म हुआ भारत का सफर

Last Updated 21 Aug 2020 01:40:54 PM IST

भारत का यहां एटीपी चैलेंजर प्राग ओपन में सफर खत्म हो गया। भारत के तीनों खिलाड़ी, सुमीत नागल, दिविज शरण और एन श्रीराम बालाजी को एकल और युगल मुकाबलों में मात मिली और इसी के साथ इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।


शीर्ष वरीय शरण और रोबीन हासे को क्वार्टर फाइनल में जिरी लाहेस्का और थॉमस मैक्हैक से 3-6, 6-7(8) से मात मिली।

वहीं एक अन्य मैच में बालाजी और उनके साथी किमर कोपेजींस को भी अंतिम-8 के मुकाबले में सीधे सेटों में मात मिली। स्टीवन डिएज और ब्लाज रोला ने 6-4, 6-3 से हरा दिया।

इससे पहले, नागल को विश्व नंबर-17 स्टान वावरिंका के हाथों 6-2, 0-6, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा।

एटीपी के वेबसाइट ने वावरिंका के हवाले से लिखा, "दोबारा शुरू करना काफी मुश्किल था। मैं गेंद को अच्छे तरह से संभाल नहीं पा रहा था और वह काफी तेजी से मेरे पास आ रही थी। एक और मैच जीतना अच्छा है। यह मैच तीन सेट में जीतना, इससे मुझे काफी समय मिला। यह काफी सकारात्मक रहा।"

युगल मुकाबलों में बेलारूस की इल्या इवाशाका के साथ कोर्ट पर उतरे नागल को पिअरे ह्यूज होबर्ट आर्थर रिंडेरनेक से 2-6, 4-6 हार मिली।

आईएएनएस
प्राग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment