जापान की ओलंपिक चैंपियन ताकाहाशी ने बैडमिंटन से लिया संन्यास

Last Updated 21 Aug 2020 12:23:22 AM IST

जापान की ओलंपिक बैडमिंटन चैंपियन अयाका ताकाहाशी ने इस खेल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।


जापान की ओलंपिक बैडमिंटन चैंपियन अयाका ताकाहाशी (file photo)

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 30 साल की ताकाहाशी ने कहा कि उन्होंने संन्यास लेने का फैसला कर लिया है क्योंकि अब टोक्यो ओलंपिक तक के लिए एक और साल वह खुद को प्रेरित नहीं कर सकती है।

ताकाहाशी ने कहा, " टोक्यो 2020 के स्थगन की घोषणा के बाद, मैंने सोचा कि मैं अपनी प्रेरणा को एक और कठिन वर्ष में जाने के लिए पर्याप्त रूप से नहीं रख सकती। मैंने ओलंपिक क्वालीफिकेशन तक खेलना जारी रखने के बारे में सोचा, लेकिन मैंने अपना मूल्यांकन किया और फिर आखिरकार मैंने बैडमिंटन करियर को खत्म करने का फैसला किया।"



युगल विशेषज्ञ खिलाड़ी ताकाहाशी ने मात्सुतोमो के साथ मिलकर 2016 में रियो ओलंपिक में डेनमार्क की क्रिस्टीना पेडर्सन और कामिला रिट्टर जुहल को हराकर महिला युगल का स्वर्ण पदक जीता था।

इसके अलावा वह 2018 में उबेर कप, विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक, दो बार एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप और एक बार आल इंग्लैंड चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी हैं।

आईएएनएस
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment