बदले हुए माहौल में चार महीने बाद फिर शुरू होगा फार्मूला वन का सत्र

Last Updated 02 Jul 2020 03:50:15 PM IST

सत्र की पहली रेस को आखिरी क्षणों में रद्द करने के चार महीने के बाद फार्मूला वन का 2020 का सत्र एक अन्य महाद्वीप और बदले हुए माहौल में इस सप्ताहांत आखिरकार शुरू हो जाएगा।


आस्ट्रिया के स्पीलबर्ग में जब फार्मूला वन की इस वर्ष की पहली रेस होगी तो उसे देखने के लिये कोई दर्शक मौजूद नहीं होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण अब भी तय नहीं है कि कितनी रेस हो पाएंगी।

यही नहीं फार्मूला वन ड्राइवर रविवार को होने वाली रेस से पहले अश्वेतों के पक्ष में चलाये जा रहे ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान का एक घुटना टेककर समर्थन करने पर भी विचार कर रहे हैं।

फार्मूला वन की पहली रेस मेलबर्न में होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के तेजी से फैलने के कारण इसे दो दिन पहले 13 मार्च को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद आस्ट्रेलियाई ग्रां प्री के अलावा कई अन्य रेस भी रद्द कर दी गयी और अब आस्ट्रेलिया से लगभग 16,000 किमी दूर आस्ट्रिया में सत्र की शुरुआत होगी।

एपी
स्पीलबर्ग (आस्ट्रिया)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment