अमेरिकी ओपन में हिस्सा लेने पर बोले जोकोविच, जाना पसंद करूंगा

Last Updated 19 Jun 2020 03:40:41 PM IST

वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सार्बिया के नोवाक जोकोविच ने कहा है कि वह इस साल अमेरिकी ओपन में हिस्सा लेने को तैयार हैं।




सार्बिया के नोवाक जोकोविच (फाइल फोटो)

जोकोविच का बयान टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा कार्यक्रम जारी किए जाने के एक दिन बाद आया है। जोकोविक ने हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह अमेरिकी ओपन में खेलेंगे ही, लेकिन उन्होंने कहा है कि वह अब इस टूर्नामेंट को लेकर कम संदेहवादी हैं।

जोकोविच ने टेनिस चैनल पर कहा, "जैसा मैंने यूएसटीए और एटीपी के लोगों से सुना है, इसकी काफी संभावना है कि हम जा सकें और क्वारंटीन के दौरान कोर्ट का इस्तेमाल कर सकें।" उन्होंने कहा, "साथ ही इस बात की भी संभावना है कि जो खिलाड़ी आ रहे हैं, उन्हें क्वारंटीन नहीं किया जाए, यह शानदार होगा। अभी इस पर फैसला लेने के लिए काफी समय है।"

उन्होंने कहा, "मैं आपको हां या ना नहीं बता सकता। मैं निश्चित तौर पर जाना पसंद करूंगा, लेकिन देखना होगा कि नियम-कायदे कैसे बनते हैं।"

अमेरिका ओपन 31 अगस्त से शुरू होगा और सिनसिनाटी ओपन 22 अगस्त से।

जोकोविच ने कहा, "अमेरिका ओपन विश्व के सबसे अहम टूर्नामेंट में से है। इस टूर्नामेंट में खेलना मैं हमेशा से पसंद करता हूं।"

आईएएनएस
न्यूयार्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment