ब्राजील ने फुटबाल शुरू कर गलती की : रोनाल्डो

Last Updated 19 Jun 2020 12:41:46 PM IST

दिग्गज खिलाड़ी रहे रोनाल्डो ने अपने देश ब्राजील में फुटबाल वापसी की आलोचना की है। ब्राजील में कोरोनावायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं।


खिलाड़ी रोनाल्डो(फाइल फोटो)

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्राजील फुटबाल का तीन महीने का वनवास गुरुवार को खत्म हुआ। वापसी के बाद पहले मैच में फ्लामेंगो का सामना बैंगु से हुआ था।

पूर्व खिलाड़ी ने कहा, "मैं देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कारियोका और ब्राजील फुटबाल की वापसी के खिलाफ हूं।"

रोनाल्डो ने मेड्रिड में एक समारोह में कहा, "ब्राजील, यूरोप के बाकी देशों का अनुसरण कर रही है, लेकिन वह महामारी को ध्यान में नहीं रख रही है।"

ब्राजील में कुल 983,000 मामले कोविड-19 के आ चुके हैं और 47,000 मौतें हो चुकी हैं।

रोनाल्डो ने कहा कि यूरोपियन देशों ने फुटबाल की शुरुआत तब की जब वहां कोविड-19 के मामलों में गिरावट देखी गई।

स्पेनिश क्लब रियल वालाडोडि के मालिक रोनाल्डो ने कहा, "हमने यहां चैम्पियनशिप तब शुरू की जब वायरस के मामलों में गिरावट देखने को मिली और शहरों तथा समुदायों में हमारे पास पूरी सुरक्षा थी।"

विश्व विजेता खिलाड़ी ने कहा, "इसलिए मुझे लगता है कि ब्राजील अभी भी अच्छी स्थिति में नहीं है और वहां फुटबाल की बात करना गलती है।"
 

आईएएनएस
मेड्रिड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment