कोरोना वायरस: अर्जेंटीना में फिलहाल नहीं शुरू होंगे फुटबॉल मैच

Last Updated 15 Jun 2020 04:42:06 PM IST

दुनिया के कई अन्य देशों की तरह वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से जूझ रहे अर्जेंटीना में फिलहाल निकट भविष्य में फुटबॉल मैचों के आयोजन की कोई संभावना नहीं है।


अर्जेंटीना में फिलहाल नहीं शुरू होंगे फुटबॉल मैच (प्रतिकात्मक फोटो)

अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्री गिनेस गोंजालेज ने देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर फुटबॉल मैचों के आयोजन की संभावना से इनकार किया है।

अर्जेंटीना में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मार्च के मध्य से ही तमाम खेल गतिविधियां बंद है और निकट भविष्य में भी इनके दोबारा शुरू होने की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है।

गोंजालेज ने कहा, “ हम निकट भविष्य में राजधानी ब्यूनस ऑयर्स अथवा देश के किसी भी क्षेत्र में फुटबॉल मैच खेलने की अनुमति देने के बारे में नहीं सोच सकते।” हालांकि अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनल मैसी ने स्पेन में ला लीगा फुटबॉल लीग में खेलना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा, “ मुझे लगता है कि अभी फिलहाल प्रशिक्षण सत्र भी शुरू करने का समय नहीं आया है। मैं नहीं जानता कि लोग इतनी जल्दबाजी में क्यों हैं।” उल्लेखनीय है कि यूरोपीय देश स्पेन और जर्मनी में रुकी पड़ी फुटबॉल लीग फिर से शुरू की जा चुकी हैं। अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 31,500 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी के कारण 833 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अमेरिकी देश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 1,531 नये मामले सामने आए थे।

कोरोना के मद्देनजर अर्जेंटीना में 20 मार्च से ही राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है। कुछ दिनों पहले सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में कुछ ढील देते हुए ओलंपिक खिलाड़ियों को अभ्यास करने की इजाजत दी थी।

अर्जेंटीना के घरेलू फुटबॉल क्लब टेलेरेस डी कोर्डोबा और गोडोय क्रूज ने गत सप्ताह अपना प्रशिक्षण शुरू करने के लिए साफ-सफाई के प्रोटोकॉल से संबंधित जानकारी सरकार को सौंपी थी, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक इनके प्रस्ताव पर कोई टिप्पणी नहीं की गयी है।

वार्ता
ब्यूनस ऑयर्स


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment