कोरोना से जंग: पहलवान बजरंग पूनिया ने दान की 6 महीने की सैलरी, रिजिजू ने की तारीफ

Last Updated 24 Mar 2020 01:06:59 PM IST

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए छह महीने की अपनी सैलरी दान की है।


पूनिया ने दान की 6 महीने की सैलरी (फाइल फोटो )

पुनिया ने ट्विटर पर लिखा, " कोविड-19 मरीजों के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर द्वारा स्थापित रिलीफ फंड के लिए मैंने अपने छह महीने की सैलरी दान की है।

पुनिया रेलवे में स्पेशल डयूटी अधिकारी के रूप में काम करते हैं। उन्होंने लोगों से भी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अपना योगदान देने का फैसला किया है। पुनिया के इस प्रयास की केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने जमकर तारीफ की है।

हरियाणा सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए सोमवार को ही कोविड..संघर्ष सेनानी-नामक कायर्कम शुरू किया है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment