पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता शारापोवा ने टेनिस को कहा- अलविदा
पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने टेनिस के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है और कहा है कि वह अपनी जिंदगी के अगले सफर में मेहनत करेंगी, आगे बढ़ेंगी और बेहतर बनने की कोशिश करेंगी।
![]() |
टेनिस से संन्यास लेने के बाद शारापोवा ने ट्वीटर पर लिखा, "टेनिस ने मुझे दुनिया दिखाई और इसने मुझे बताया कि मैं किस चीज की बनी हूं। इससे मैंने अपने आप की परीक्षा ली और मैंने अपने प्रगति को मापा। इसलिए मैं अपने जीवन के अगले अध्याय में चाहे कोई भी राह चुनूं, मैं हमेशा मेहनत करती रहूंगी, आगे बढ़ती रहूंगी और बेहतर होती रहूंगी।
Tennis showed me the world—and it showed me what I was made of. It’s how I tested myself and how I measured my growth. And so in whatever I might choose for my next chapter, my next mountain, I’ll still be pushing. I’ll still be climbing. I’ll still be growing. pic.twitter.com/kkOiJmXuln
— Maria Sharapova (@MariaSharapova) February 26, 2020
32 साल की शारापोवा ने बुधवार रात को टेनिस को अलविदा कह दिया। वह कंधे की चोट से परेशान थीं और इसी कारण उन्होंने खेल को अलविदा कहा।
| Tweet![]() |