भारत ने कजाकिस्तान को 4-1 से हराया

Last Updated 12 Feb 2020 06:38:55 AM IST

किदाम्बी श्रीकांत की अगुआई में भारत ने एशिया टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले ग्रुप मैच में कजाकिस्तान को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें प्रबल कर ली।


मनीला : कजाकिस्तान पर 4-1 की जीत दर्ज करने के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी दमित्रि पनारिन के खिलाफ रिटर्न लगाते किदाम्बी श्रीकांत।

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत के अलावा लक्ष्य सेन और शुभांकर डे ने अपने-अपने एकल मुकाबले आसानी से जीते।

श्रीकांत ने दमित्री पनारिन को 23 मिनट में 21-10, 21-7 से हराया। वहीं सेन ने आर्थर नियाजोव को 21 मिनट में 21-13, 21-8 से मात दी। डे ने खैतमुरात कुलमातोव को 21-11, 21-5 से हराया।

विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता बीसाई प्रणीत और चिराग शेट्टी को युगल वर्ग में कजाकिस्तान के नियाजोव और पनारिन के हाथों 21-18, 16-21, 19-21 से पराजय झेलनी पड़ी।

एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने हालांकि कजाकिस्तान के कुलमातोव और निकिता ब्राजिन को 21-14, 21-8 से हराया। चार साल पहले कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम को ग्रुप ए में इंडोनेशिया और मेजबान फिलीपीन के साथ रखा गया था लेकिन चीन और हांगकांग के नहीं खेलने से ड्रा फिर से निकाला गया।

भारत को ग्रुप बी में मलयेशिया और कजाकिस्तान के साथ रखा गया है। शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। भारत को बृहस्पतिवार को मलयेशिया से खेलना है। भारतीय महिला टीम कोरोनावायरस संक्रमण के भय से टूर्नामेंट में नहीं खेल रही है।

भाषा
मनीला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment