210 किलो वजन उठाकर राखी ने जीता स्वर्ण

Last Updated 06 Feb 2020 03:02:54 AM IST

भारतीय भारोत्तोलक राखी हलधर अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रहने के बावजूद बुधवार को यहां 72वीं पुरुष और 35वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के 64 किग्रावर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं।


210 किलो वजन उठाकर राखी ने जीता स्वर्ण

ओलंपिक क्वालीफायर सूची में 19वें स्थान पर चल रही राखी ने स्नैच में 93 और क्लीन एवं जर्क में 117 किग्रावजन से कुल 240 किग्रावजन के साथ स्वर्ण पदक जीता। राखी ने दूसरे स्थान पर रही चंडीगढ की हरजिंदर कौल से 10 किग्राअधिक वजन उठाया।

बंगाल की राखी ने पिछले साल कतर अंतरराष्ट्रीय कप में कुल 218 किग्राके निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीता था। राखी ने जून 2019 में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में कुल 214 किग्रावजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता था। दूसरी तरफ पुरुष 81 किग्रावर्ग में पापुल चंगमाई ने स्नैच में 145 और क्लीन एवं जर्क में 172 किग्राके साथ कुल 317 किग्रावजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। पुरुष 89 किग्रामें सांबो लापुंग कुल 333 किग्रा(145 और 188 किग्रा) वजन उठाकर शीर्ष पर रहे।पदक

कोलकाता : राष्ट्रीय भारोत्तोलन में वजन उठातीं रेलवे की राखी हलधर।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment